देश के कार सेक्टर में हाल के वर्षों में मिड साइज एसयूवी की मांग में काफी तेजी आई है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

एसयूवी सेगमेंट में मौजूद मिड साइज एसयूवी में आज हम बात कर रहे हैं निसान मैग्नाइट के बारे में जो एक आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी है।

निसान मैग्नाइट के एक्सई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,76,500 रुपये है जो ओन रोड होने पर 6,41,265 रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस कार को बिना एक साथ मोटी रकम खर्चे आसान डाउन पेमेंट प्लान के साथ घर ले जाने की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसके लिए कंपनी से जुड़ा बैंक 5,77,265 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 64,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने, 12,208 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

निसान मैग्नाइट पर मिलने वाले लोन को चुकाने की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने यानी 5 वर्ष रखी गई है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

अगर आप इस डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां जान सकते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंबड़े परिवार के लिए 63 हजार के छोटे डाउन प्लान पर खरीदें 7 सीटर Renault Triber RXE, इतनी बनेगी मंथली EMI)

निसान मैग्नाइट में कंपनी ने दिया है 999 सीसी का इंजन जो 1 लीटर पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंबस 1 से 2 लाख के बजट में यहां से खरीद सकते हैं Hyundai Santro, कंपनी देगी आसान लोन और EMI का प्लान)

फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी वाला है।

इसके अलावा ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर्स, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

निसान मैग्नाइट की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।