Hyundai i20 New Model: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने इस साल की शुरुआत में अपनी नई Hyundai Creta के नेक्स्ट जेनरेशन को लांच किया था। अब कंपनी बाजार में अपनी नई कार के तौर पर Hyundai i20 के थर्ड जेनरेशन को लांच करने की तैयारी में है। खबर है कि इस कार में कंपनी कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल करेगी, जो कि पहली बार Hyundai Venue में शामिल किया गया था।

कार एंड बाइक में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई Hyundai i20 अब कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगी। कंपनी ने पिछले साल ही बाजार में नई Bluelink कनेक्टिविटी फीचर को लांच किया था, जिसका प्रयोग कंपनी ने हुंडई वेन्यू के साथ ही हुंडई क्रेटा के नए मॉडल में भी कर चुकी है। इस खास तकनीक का प्रयोग कंपनी अपने अन्य मॉडलों में भी करेगी।

यह कंपनी की छठवीं कार होगी जिसमें कनेक्टिविटी फीचर को शामिल किया जाएगा। Venue और Elantra में कंपनी ने क्रमश: 33 और 34 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं, जबकि Verna में 45 और Creta में सबसे ज्यादा 50 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फीचर्स के कई फायदे हैं जिनका प्रयोग वाहन चालक ड्राइविंग के समय आसानी से कर सकता है।

क्या होगा फायदा: कंपनी की Bluelink कनेक्टिविटी फीचर से ड्राइविंग और भी आसान हो जाएगी। इसमें दिए गए वॉयस कमांड सिस्टम की मदद से ये कार आपकी आवाज भी पहचानेगी और आपकी आवाज से ही इसके फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकेगा। जैसे कि आप आवाज से ही कार के सनरूफ, विंडो या इन्फोटेंमेंट सिस्टम इत्यादि को संचालित कर सकेंगे।

नई Hyundai i20 में कंपनी एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी खासा बदलाव करेगी। इसमें नए स्वेप्ट हेडलैंप, LED यूनिट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। कार के भीतर नए डिजाइन का 10.25 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसे आप वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर से जोड़ सकते हैं। यह एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो को सपोर्ट करता है।

Next-Gen Hyundai i20, Hyundai i20 Third Genration, Hyundai i20 New Model, Hyundai i20 Price, Hyundai i20 Features, Hyundai i20 Bluelink Connectivity feature, Hyundai Upcoming car
Hyundai i20 के नए मॉडल का इंटीरियर, इस कार को कंपनी ग्लोबली लांच करेगी।

जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी Hyundai i20 के इस नए मॉडल में 1.2 की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इस कार को 1.0 लीटर की क्षमता के टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ भी बाजार में उतारेगी। जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगी। नए इंजन और फीचर्स अपडेट के बाद इस कार की कीमत में थोड़ा इजाफा जरूर देखने को मिलेगा।