जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Burgman Street को नए ब्लू कलर में लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर की कीमत 79,700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने इस खास पेंट स्कीम को पर्ल सुजुकी मीडियम ब्लू नाम दिया है।

कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में अपने इस स्कूटर को नए मानक के अनुसार BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। कंपनी ने इस स्कूटर में 124cc की क्षमता का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट के साथ ही किल स्विच भी दिया है, जो कि राइडिंग एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाता है।

नए पेंट स्कीम के अलावां कंपनी ने इस स्कूटर में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ खास फीचर्स दिए हैं जो कि इसे सेग्मेंट में बेहतर बनाते हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने बॉडी माउंटेड विंडस्क्रीन, स्कूटर के आगे और पीछे के पैनल पर क्रोम एक्सेंट, अपवार्ड स्वेप्ट मफलर डिजाइन इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जो कि एक मैक्सी स्कूटर का आभास कराते हैं।

इसके अलावां इसमें LED हेडलैंप के साथ LED टेललाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ 21.5 लीटर की क्षमता का ग्लॅव बॉक्स दिया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने DC सॉकेट भी दिया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन इत्यादि को चार्ज कर सकते हैं। नए रंग के साथ ही यह स्कूटर पहले की तरह अन्य चार रंगों में भी उपलब्ध होगी। जिसमें मैटेलिक मैटे ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट, मैटेलिक मैटे ब्लैक और मैटेलिक मैटे रेड कलर शामिल है।