MG Motors अपनी पॉपुलर एसयूवी MG Gloster को अपडेट करते हुए इसका नया अवतार 31 अगस्त 2022 के दिन लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एसयूवी का एक आधिकारिक टीजर लॉन्च किया है।

टीजर में दिखाई गई New MG Gloster के टीजर को देखने पर पता चलता है कि कंपनी ने इस कार के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके फीचर्स को और एडवांस अपडेट के साथ पेश करने वाली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को मौजूदा एसयूवी से ज्यादा एडवांस और हाइटेक फीचर्स से लैस करेगी जिसमें न सिर्फ फीचर्स को अपडेट किया जा रहा है बल्कि इसके सेफ्टी फीचर्स को भी हाईटेक अपडेट दिया गया है।

एमजी ग्लोस्टर में में मिलने वाले सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो कंपनी इसमें लेवल 2 ADAS का फीचर जोड़ रही है जो इस वक्त सबसे लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स की गिनती में टॉप पर आता है। मौजूदा एमजी ग्लोस्टर में कंपनी ने लेवल 1 ADAS को दिया है।

इसके अलावा कंपनी इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करने वाली है लेकिन इस एसयूवी में कोई बड़े बदलाव या अपडेट नहीं किए जाएंगे। इसके इंटीरियर में डुअल टोन कलर थीम का इस्तेमाल होने के साथ नए डिजाइन वाली ज्यादा आरामदायक सीटों को जोड़ा जा सकता है।

MG Gloster Features

न्यू एमजी ग्लॉस्टर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा एसयूवी वाले फीचर्स को ही देने वाली है जिसमें 12.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

MG Gloster Engine and Transmission

एमजी ग्लोस्टर के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन को दिया है। इसमें 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 163 पीएस की पावर और 375 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

दूसरा 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंन 218 पीएस की पावर और 480 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया है। इसके ट्विन टर्बो वेरिएंट के साथ 4 व्हील ड्राइव का फीचर दिया गया है।

New MG Gloster Price

एमजी मोटर्स ने नई ग्लॉस्टर की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मौजूदा एसयूवी से 50 हजार रुपये महंगी होने वाली है। यानी कंपनी इस एसयूवी को 32 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।