Mahindra’s Upcoming SUV: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन में एक नया बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। कंपनी की योजना है कि वो जल्द ही बाजार में अपने 4 मौजूदा मॉडलों के नेक्स्ट जेनरेशन को लांच करने की तैयारी कर रही है। इसमें Mahindra Scorpio से लेकर Thar जैसे मॉडल शामिल हैं। तो आइये जानतें हैं इन मॉडलों के बारे में –
Mahindra Scorpio: कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक Scorpio के नेक्स्ट जेनरेशन को लांच करने वाली है। हाल ही में इस एसयूवी को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। आने वाली स्कॉर्पियो मौजूदा मॉडल से आकार में बड़ी होगी। इसमें कंपनी नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, बंपर और फीचर्स शामिल करेगी। खबर है कि कंपनी इसमें मौजूदा 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन के बजाय 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसे mStallion पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा जो कि 190bhp की पावर जेनरेट करता है।
Mahindra Thar: महिंद्रा अपनी ऑफरोडिंग के लिए मशहूर SUV थार के भी नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी में है। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे इसी साल पेश किया जा सकता है। नई थार मौजूदा मॉडल से ज्यादा सुरक्षित होगी। इसके अलावा इसमें कंपनी नए डिजाइन के साथ ही कनेक्टिविटी फीचर्स इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकती है।
Mahindra Bolero: हाल ही में कंपनी ने बोलेरो को नए BS6 इंजन से अपडेट कर बाजार में पेश किया था। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक इस एसयूवी की डिमांड है। कंपनी इसके इंटीरियर में सबसे ज्यादा बदलाव कर सकती है। इसके अलावा इसमें नए BS6 मानक वाले 1.5 लीटर की क्षमता का mHawk डीजल इंजन भी प्रयोग किया जाएगा।
Mahindra XUV500: कंपनी की फ्लैगशिप मॉडल XUV500 के भी नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किए गए फनस्टर मॉडल से प्रेरित होगा। इसमें कुछ नए और अत्याधुनिक फीचर्स को भी शामिल करेगी, जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल सकते हैं। इसमें कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का नया BS6 इंजन प्रयोग करेगी।