महिंद्रा स्कॉर्पियो अपनी कंपनी के साथ साथ अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसका नया वर्जन महिंद्रा बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस का की फोटो सहित काफी जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गई है।
इंटरनेट पर लीक हुई इमेज और जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस एसयूवी को पहले से ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन और अपडेट फीचर्स वाला बनाया है। जिसमें नई कलर स्कीम, नया एक्सटीरियर, नया इंटीरियर और आकर्षक डिजाइन शामिल हैं।
सबसे पहले इसके एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके स्पोर्टी डिजाइन देते हुए फ्रंट में नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल लगाया है जिस पर महिंद्रा की बैजिंग दी गईहै। इसके साथ ही कार के फ्रंट बंपर कोप हेल से बड़ा और नए डिजाइन का बनाया गया है जो इस एसयूवी के स्पोर्टी लुक को बढ़ा रहा है।
फ्रंट में डुअल बैरल हैलोजन हेडलैंप लगाए गए हैं जिसके साथ बंपर में फॉग लैंप को भी लगाया गया है। इसके साथ ही आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील भी लगाए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए डिजाइन वाला आकर्षक डैशबोर्ड दिया जा सकता है जिसके साथ एकदम नया सेंटर कंसोल जोड़ा गया है। साथ में इसके इंटीरियर को स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें डुअल कलर टोन का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें ब्लैक और ब्राउन कलर स्कीम को लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– गारंटी, वारंटी और फाइनेंस प्लान के साथ काफी कम कीमत पर यहां मिल रही है Maruti S Presso, पढ़ें ऑफर की डिटेल)
बात करें इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में तो कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। इसमें पहला इंजन 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा इंजन 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza Facelift 2022 जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे नए अपडेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन)
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर, मल्टी एडजस्ट ड्राइवर सीट, टिल्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स को देने वाली है।
इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कीप लेन असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड डोर लॉक्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
कीमत के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 को 13.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।