Kia Seltos, Panoramic Sunroof maybe launch: साल 2019 में दक्षिण कोरिया की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने भारत में Seltos के जरिए एंट्री की थी। लॉन्चिंग के साथ ही Seltos की खूब बिक्री हुई है।

अब कंपनी Seltos में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल के महीने में कंपनी Seltos को कुछ नए अपडेट के साथ पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक मुख्य बदलाव पैनोरमिक सनरूफ का होगा। आपको बता दें कि पैरोनमिक सनरूफ कार की छत की लगभग पूरी लंबाई तक होता है।

पैरोनमिक सनरूफ का फायदा ये होता है कि इसमें कार की फ्रंट और रियर दोनों सीटें कवर हो जाती हैं। मतलब ये कि इस कार की पिछली सीट पर बैठे लोग भी एक साथ सनरूफ की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पैरोनमिक सनरूफ के फीचर को शामिल किए जाने के अलावा Seltos में कोई और बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

Kia Seltos कार कुल 19 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका सबसे सस्ता वेरिएंट HTE G (Petrol) है और सबसे महंगा वेरिएंट GTX Plus AT D (Diesel) है। Kia Seltos की एक्स-शोरूम प्राइस 9.89 लाख रुपये से लेकर 17.45 लाख तक है।

Kia Seltos को बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 bhp का पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में आपको 1353सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 11.51 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

Kia Seltos में 50 लीटर फ्यूल टैंक और 433 लीटर का बूट स्पेस है। मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशन, अलॉय व्हील, फ्रंट रियर पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग की भी सुविधा मिलती है।

आपको बता दें कि साल 2020 में किआ मोटर्स ने भारत में अलग—अलग मॉडल की कुल 1,35,295 यूनिट्स बेची थी। साल 2020 में Kia Seltos की कुल 96,932 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि कंपनी 38,363 यूनिट्स सोनेट बेचने में सफल रही। अगर इस साल के फरवरी महीने के आंकड़े पर गौर करें तो Kia Seltos की बिक्री में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। फरवरी 2021 में कंपनी की 8,305 यूनिट्स की बिक्री हुई है। एक साल पहले इसी महीने में 14,024 यूनिट्स बिके थे।