Honda Activa 125  FI BS-6 Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में देश के पहले BS-6 इंजन वाले स्कूटर Activa 125 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को तीन अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। जिसें स्टैंडर्ड, एलॉय और डिलक्स वैरिएंट शामिल हैं। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 67,490 रुपये, एलॉय वैरिएंट की कीमत 70,990 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 74,490 रुपये तय की गई है। इस नए स्कूटर के लांच के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें।

नए अपडेटेड स्कूटर की कीमत मौजूदा मॉडल के बेस वैरिएंट से तकरीबन 2,478 रुपये ज्यादा है। मौजूदा मॉडल के बेस वैरिएंट की कीमत 65,012 रुपये है। कंपनी ने इस स्कूटर में न केवल BS-6 इंजन का प्रयोग किया है, बल्कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल किया गया है। मौजूदा मॉडल में कंपनी ने कॉर्बोरेट सिस्टम का प्रयोग किया गया था।

नई Honda Activa 125 BS-6 में कंपनी ने 124cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 8.1hp की पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन​ पिछले मॉडल के मुकाबले कम पावर जेनरेट करता है। पिछले मॉडल का इंजन 8.52hp की पावर जेनरेट करता है। हालांकि पिछले मॉडल में कंपनी ने कॉर्बोरेट इंजन का प्रयोग किया था और नए मॉडल में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम का प्रयोग किया है, जिससे स्कूटर का माइलेज काफी बेहतर होगा।

मिलेंगे ये नए फीचर्स: इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें नॉयसलेस स्टार्टर सिस्टम का प्रयोग किया गया है। जिससे ये स्कूटर कम से कम आवाज उत्पन्न करता है। इसमें डीजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट, आईडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम को शामिल किया गया है। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको रियल टाइम माइलेज, साइड स्टैंड डाउन इंडिकेटर, इंजन इनहैबिटेटर, ग्लॅव बॉक्स, फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

नई Activa 125 को कंपनी ने 4 रंगों में पेश किया है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किया है। इसे ज्यादा शॉर्पर लुक हेडलाइट, नए डिजाइन का एप्रॉन और क्रोम ट्रिम का साइड पैनल दिया गया है। नए BS-6 इंजन के चलते इस स्कूटर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो गई है। इस स्कूटर के साथ कंपनी तीन साल की वारंटी दे रही है इसके ​अलावा इसे एडिश्नल 3 साल की वारंटी भी बढ़ाई जा सकती है।