देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को उतारने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर स्पॉट भी किया गया है। अब इस एसयूवी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को आगामी अक्टूबर महीने में बिक्री के लिए लांच कर सकती है।

कार एंड बाइक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की योजना थी कि, इस एसयूवी को जैसे ही लॉकडाउन हटता ही वैसी ही लांच किया जाए। लेकिन कंपनी ने अपनी योजना में बदलाव करते हुए इसे अक्टूबर महीने में लांच करने की घोषणा की है। इसके पीछे कंपनी ने मौजूदा कोरोना संकट का हवाला दिया है। इस बारे में महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा है कि, मैं पिछले 41 साल में ऐसी चुनौतियां नहीं देखी हैं जो पिछले 3 महीने में देखने को मिली हैं।

Mahindra Thar को कंपनी ने पहली बार साल 2012 में लांच किया था, पिछले 8 सालों में यह एसयूवी ग्राहकों के बीच खास जगह बना चुकी है। कंपनी ने इस एसयूवी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को नया बॉक्सी डिजाइन दिया है। इसमें LED डे टाइम रनिंग लाट्स के साथ LED टेल लैंप भी दिया जा सकता है। इस एसयूवी के पिछले हिस्से में स्पेयर व्हील दिया गया है।

कंपनी इस एसयूवी के इंटीरियर में भी बदलाव करेगी। इसमें नए ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कंपनी इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में पेश करेगी। इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन और डीजल वर्जन में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया जाएगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।