2020 Maruti Suzuki Ignis BS6 Facelift: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय कार Maruti Ignis के नए फेसलिफ‌्ट संस्करण को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस छोटी कार की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने नई Ignis में कई तरह के बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से कहीं बेहतर बनाते हैं।

बता दें कि, Maruti Ignis में किए गए इन अपडेट्स ने कार की कीमत में 4,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक का इजाफा किया है। ये अलग अलग वैरिएंट पर निर्भर करता है कि, किस वैरिएंट की कीमत में कितना इजाफा किया गया है। कंपनी ने इस कार को चार अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट शामिल हैं।

इसके बेस मॉडल Sigma वैरिएंट की कीमत में तकरीबन 9,000 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं मिड मॉडल Delta की कीमत में 25,000 रुपये, Zeta वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये और सबसे कम Alpha वैरिएंट की कीमत में इजाफा हुआ है। इस वैरिएंट में 4,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए हैं, जो कि एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में देखने को मिलते हैं।

इंजन: नई Maruti Ignis में कंपनी ने BS6 मानक वाले 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 83bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया है। इस कार में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स का भी बखूबी ख्याल रखा है। इसमें एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमांडर, ABS, EBD, रियर पार्किं सेंसर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है।

फीचर्स: Maruti Ignis को कंपनी ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित देश के पंद्रहवे ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया था। इस कार में दिए गए अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें नया फ्रंट बंपर, स्कफ प्लेट, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, बॉडी क्लैडिंग, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, 17.8 cm का स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।