Royal Enfield Interceptor 650 modified Hooligan: रॉयल एनफील्ड एक उस कैनवास की तरह है जिसे किसी भी रंग से सजाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही बुलेटियर कस्टम ने भी किया है। ये फर्म बाइक्स को मोडिफाई करती है। इस बार बुलेटियर कस्टम ने रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को मोडिफाई कर ‘Hooligan 650’ बनाया है। इस बाइक के इंजन को छोड़कर इसके फ्रेम, डिजाइन और पहियों सहित कई हिस्सों में बदलाव किया गया है।
इस बाइक के फ्रंट में गोल्डेन USD फॉर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सबसे खास बात इस बाइक के पहिए हैं जो काफी चौड़े हैं। चूंकि इस बाइक में पैरलल ट्वीन इंजन का प्रयोग किया गया है इसलिए इसमें चौड़ै पहियों के इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं आई है। बाइक को खास लुक देने के लिए इसमें LED लाइट्स का प्रयोग किया गया है हालांकि इसका डिजाइन रेट्रो लुक वाला ही है।
होलिगन 650 के फ्रंट में स्टॉक ब्रेक को बदल कर इसके जगह पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में कमाल का पेंट वर्क किया गया है। ब्लैक और व्हाइट कलॅर का कॉम्बीनेशन बाइक के हर हिस्से को खूबसूरत बनाता है। फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स दोनों जगहों पर ब्लैक और व्हाइट कलॅर का इस्तेमाल किया गया है।
इस बाइक में एक और सबसे खास बात है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचती है वो है इस बाइक में प्रयोग किया गया एग्जॉस्ट यानी कि साइलेंसर। इस बाइक को खास रेट्रो स्क्रैंबलर लुक देने के लिए इसमें घुमावदार एग्जास्ट पाइप का इस्तेमाल किया गया है। जो कि इसके लुक को और भी स्पोर्टी और हंकी बनाता है। बाइक के पिछले हिस्से में छोटा सा टेल लाइट दिया गया है। बाइक के पहियों पर एक तरफ होलिगन लिखा हुआ है और दूसरी तरफ इंटरसेप्टर।