Royal Enfield की बाइक्स मॉडिफिकेशन के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है। एक ऐसा ही मॉफिडफिकेशन मराठा मोटरसाइकिल्स द्वारा भी किया गया है। इसमें रॉयल एनफील्ड की बाइक को एक असुर का यानी की दैत्य का लुक दिया गया है। फ्रंट से देखने में ये बाइक किसी असुर से कम नहीं दिखती है, तो आइये जानते हैं इस आकर्षक और हैरतंगेज मॉडिफिकेशन के बारे में —
इस मॉडिफिकेशन में Royal Enfield 500 का इस्तेमाल किया गया है। जिसका लुक पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके फ्रंट में कस्टम बिल्ट LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा इसमें बड़े फ्यूल टैंक को शामिल किया गया है जिसकी क्षमता 20 लीटर की है। सीट पर बेहतर कुशन दिया गया है जो कि लांग ड्राइव के दौरान आरामदायक सफर प्रदान करते हैं।
इसके बाइक के फ्रंट में अप फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें क्रूजर स्टाइल फुट पेग्स और ड्रैग स्टाइल हैंडलबार दिया गया है। जो कि बाइक को एग्रेसिव लुक प्रदान करता है। स्वींगआर्म को कस्ट बिल्ट सिंगल साइड यूनिट से रिप्लेस किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में चेन की जगह पर बेल्ट का प्रयोग किया गया है जो कि इसे क्लॉसिक लुक प्रदान करता है।
बाइक में मराठा मोटरसाइकिल्स ने बड़े और चौड़े टायर को शामिल किया है। जो कि इसके असुर लुक को पूरी तरह से फिट बैठता है। इसके फ्रंट में 120/70 साइज और पिछले हिस्से में 240/45 साइज के टायर का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के पिछले हिस्से में साइड में टायर के पास नंबर प्लेट दिया गया है।