MG Hector Variant’s Feature Detail: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेजे भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी MG Hector को लांच करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है। बीते ​4 जून को कंपनी ने देश में अपना पहला शोरूम भी शुरू​ किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को चार अलग अलग वैरिएंट में लांच करेगी।

इन वैरिएंट्स में स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शॉर्प शामिल हैं। जिनमें अलग अलग फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके बेस ‘Style’ वैरिएंट में कंपनी ने कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल नहीं किया है। यहां तक कि इसमें आपको ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी नहीं मिलेगा। इसमें कंपनी ने ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की है। शायद ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इसकी शुरुआती कीमत को कम रखा जा सके।

हालांकि सेफ्टी फीचर्स के मामले में कंपनी ने कोई कमी नहीं की है। इसमें कंपनी ने डुअल एयरबैग, इले​क्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है। यानी कि ये फीचर्स आपको बेस वैरिएंट में भी मिलेंगे।

इसके अलावा कंपनी ने इसमें बतौर स्टैंडर्ड कम्फर्ट फीचर्स में रियर AC वेंट्स, 3.5 इंच का मल्टी फंक्शन इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर सीट रिक्लाइन, ड्राइवर ऑर्म रेस्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट, पॉवर्ड ऑउट साइ​ड रियर व्यू मिरर, फॉस्ट चार्जिंग यूएसबी पोटर्ग् और फ्रंट सीट हाइट एडजेस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया है। ये कम्फर्ट फीचर्स आपको सभी वैरिएंट्स में मिलेंगे।

MG Hector को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 141 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 168 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स के मामले में भी हेक्टर काफी बेहतर एसयूवी है। इसमें LED हेडलैंप, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, डे टाइम रनिंंग लाइट्स, डुअल टोन मशीन एलॉय व्हील, फ्लोटिंग लाइ​ट टर्न इंडिकेटर्स, 10.4 इंच का HD ट्चस्क्रिन और iSMART कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट्स में कंपनी 100 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दे रही है।

इस एसयूवी में किसी भी तरह का बटन नहीं दिया गया है, ये आपकी आवाज से कमांड लेगी और फीचर्स को संचालित करेगी। इसमें कंपनी ने इनबिल्ट 5G सिम कार्ड का प्रयोग किया है, जिससे हर वक्त आपकी एसयूवी इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगी। इसकी कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है।