MG Hector SUV : दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी पहली गाड़ी MG Hector SUV को लांच करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसके लिए एक टीजर भी जारी किया है और साथ में टीवी कमर्शियल भी शुरू किया है।

टीवी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन में एमजी मोटर खुद को फ्यूचर कार बनाने वाली कंपनी बता रही है। मोरिस गैराज के नाम से विख्यात एमजी मोटर की योजनाएं भारतीय बाजार के लिए काफी बड़ी है। जैसा कि यहां के बाजार में एसयूवी वाहनों की डिमांड सबसे ज्यादा है कंपनी भी अपना पहला कदम इसी सेग्मेंट में रख रही है।

इस वीडियो में हेक्टर एसयूवी के एक्सटीरियर, फ्रंट ग्रील, टेल लाइट, सनरूफ और हेडलाइट को दिखाया गया है। देखने में ये एसयूवी काफी दमदार लग रही है। हालांकि लांचिंग से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिल जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एयसूवी को 15 से 18 लाख रुपये के बीच में पेश कर सकती है। यदि कंपनी इस एसयूवी को इस रेंज में बाजार में उतारती है तो एमजी हेक्टर सीधे तौर पर टाटा हैरियर और जीप कंपास को टक्कर देगी।

ऐसी उम्मीद है कि कंपनी एमजी हेक्टर को दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। इसमें एक वैरिएंट में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है और दूसरे वैरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी शामिल किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को इसी साल के मध्य में लांच करेगी।