MG Hector Top Features: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी MG Hector Plus को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 13.49 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। आज हम आपको अपने इस फाइव थिंग्स सेग्मेंट में इस एसयूवी से जुड़ी 5 खास बातें बताएंगे –
1- इंजन क्षमता: कंपनी ने इस एसयूवी को दो अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में लांच किया है। इसमें एक वैरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 2.0-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल इंजन 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 170PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) (केवल पेट्रोल वैरिएंट के साथ) दिया गया है।
2- कम्फर्ट: नई MG Hector Plus में कंपनी ने बेहतरीन कम्फर्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें तीसरे पंक्ति में AC वेंट्स के साथ ही सेफ्रेट फैन स्पीड कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट, पॉवर एड्जेस्टेल को ड्राइवर सीट, थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट, सभी दरवाजों में बॉटल होल्डर, पिछली सीट पर ऑर्मरेस्ट, ऑटो हेडलैंप, कूल्ड ग्लॅव बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, पुश बटन इंजन स्टार्ट स्टॉप, 12 वोल्ट का पावर आउटलेट, पावर फोल्डेबल ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), सन ग्लॉस होल्डर, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
3- इंटीरियर: कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर को भी बेहतर बनाया है, इसमें 17.78 सेमी का कलर्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावां 8 रंगों की एम्बीएंट लाइटिंग, दरवाजों पर आर्मरेस्ट, आगे और पीछे रीडिंग लाइट्स (पढ़ने लिखने के लिए), दरवाजों के हैंडल क्रोम फीनिश, स्टीयरिंग व्हील पर लैदर रैपिंग के साथ ही लैदर के ही सीट्स दिए गए हैं, जो कि कार के इंटीरियर को प्रीमियम लुक्स प्रदान करते हैं।
4- एक्सटीरियर: इस एसयूवी में कंपनी ने क्रोम फीनिश ऑउट साइड डोर हैंडल्स, विंडो के बेल्ट लाइन, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं। एसयूवी के आगे और पीछे स्किड प्लेट्स के साथ ही फ्रंट ग्रिल के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं। डे टाइम रनिंग लाइट्स, रियर स्पॉयलर, रूफ रेल, शॉर्क फिन एंटिना, साइड बॉडी क्लैडिंग फीनिश, टेल लैंप, डुअल टोन मशीन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
5- सेफ्टी फीचर्स: MG Hector Plus में कंपनी ने सेफ्टी का भी खूब ख्याल रखा है। इसमें कंपनी ने थ्री प्वाइंटेड सीट बेल्ट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावां इसमें रियर डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड अलर्ट वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है इसके लिए 50 हजार रुपये की राशी बतौर बुकिंग अमाउंट ली जा रही है। यह एसयूवी कुल 6 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें कैंडी व्हाइट, ग्लेज़ रेड, स्टाररी ब्लैक, बरगंडी रेड, अरोरा सिल्वर और स्टाररी स्काई ब्लू कलर शामिल है। इसके अलावां इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 18.54 लाख रुपये तय की गई है।