जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को भारतीय बाजार में नई स्पोर्ट्सकार एएमजी सी43 पेश की है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 74.35 लाख रुपये है। इस मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) माइकल जॉप ने कहा कि एएमजी सी43 को हमने सफल उत्पाद रणनीति के बाद उतारा है। इसका मकसद धीरे-धीरे देश में एएमजी 43 पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाना है। इस कार में तीन लीटर का वी6 बाय-टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह वाहन 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 4.7 सेकेंड में पकड़ लेता है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर/प्रति घंटा है। कार की इंटीरियर की बात करे करे तो इसे साधारण कार की तुलना में स्पोर्टियर लुक दिया गया है। कार के डैशबोर्ड पर एल्यूमीनियम लुक दिया गया है।

कार की बाहरी बनावट पर नज़र डालें तो इसमें आक्रामक फ्रंट बंपर सहित कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं। सी43 में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 357बीएचपी की ताकत के साथ करीब 520एनएम की टॉर्क पैदा करता है। फ्यूल टैंक की कैप्सिटी 66 लीटर है। एएमजी सी43 का मुकाबला ऑडी की नेक्स्ट जनरेशन आरएस5 और बीएमड्ब्ल्यू की एम4 स्पोर्टस कार से होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले जर्मनी की कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी एसयूवी X3 और X5 का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। दिल्ली के शोरूम में बीएमडब्ल्यू एक्स-3 की कीमत 54.9 लाख रुपए है, वहीं बीएमडब्ल्यू एक्स-5 के लिए 73.5 लाख रुपए खर्च करने होंगे। बीएमडब्ल्यू एक्स-3 में 2.0 लीटर वाला चार सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 242 बीएचपी पावर और 350Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं, बीएमडब्ल्यू एक्स-5 में 3.0 लीटर वाला छह-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 302 बीएचपी पावर और 400Nm टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन में 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आते हैं और 6.5 सेकेंड में ही कार 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंचा देते हैं।