Maruti’s Cheapest CNG cars: पेट्रोल और डीजल कारों के बजाय आज के समय में CNG से चलने वाली कारों की डिमांड काफी बढ़ रही है। बेहतर माइलेज और कम प्रदूषण के चलते इन कारों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यदि आप भी CNG कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी की बेहतरीन हैचबैक कारें Maruti WagonR से लेकर Alto और Celerio में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। ये कारें बेहतरीन माइलेज के साथ साथ स्मूथ ड्राइविंग का भी अहसास कराते हैं। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में —

ALTO-K10 S-CNG: अल्टो के10 में भी कंपनी ने अपने खास S-CNG तकनीक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसकी ECU तकनीक इसके माइलेज को और भी बेहतर बनाती है। इस कार में ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं। ये कार 32.26 km/kg का माइलेज प्रदान करती है। इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। ये कार केवल LXI वैरिएंट में ही उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 4.45 लाख रुपये है।

CELERIO S-CNG: मारुति सेलेरियो भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इस कार में 1 लीटर की क्षमता का K-Series इंजन प्रयोग किया है। जो कि 43.5 KW की पावर और 78 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 31.76 km/kg का माइलेज प्रदान करती है। इस कार में भी कंपनी ने ECU तकनीक का प्रयोग किया है। इसके CNG किट का खास लीक प्रूफ डिजाइन इस कार को और भी सुरक्षित बनाता है। ये कार VXI और VXI(O) दो वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये है।

WAGONR S-CNG: मारुति की लोक​प्रिय हैचबैक कार वैगनआर का सीएनजी वैरिएंट माइलेज के मामले में काफी शानदार है। ये कार 33.54 km/kg का माइलेज देती है। कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसमें कंपनी ने सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है। इसमें आपको ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसका सीएनजी वैरिएंट LXI और LXI (O) दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है।