Maruti WagonR Electric: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR का नया इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। अब इस कार की कीमत को लेकर कंपनी एक संकेत दिया है कि इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये तक हो सकती है।
इसके पहले ये चर्चा थी कि भारत सरकार की FAME 2 पॉलिसी के लागू होने के बाद इस कार की कीमत में भी भारी कमी आ सकती है और इसकी कीमत 7 लाख रुपये तक हो सकती है। लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से दुगनी हो सकती है।
बता दें कि, वैगनआर इलेक्ट्रिक का डिजाइन और लुक मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग है। इसके अलावा ये आकार में भी थोड़ी बड़ी है। इसके बॉडी पर कंपनी ने नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। नई Maruti Wagon R इलेक्ट्रिक वर्जन सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का सफर करेगी।
इसके अलावा ये कार महज 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी। इसमें कंपनी फास्ट चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग कर रही है। इसे सामान्य तौर पर घर में प्रयोग किये जाने वाले AC सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा। इस समय कंपनी 10 से ज्यादा वैगनआर इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग कर रही है।
जानकारी के अनुसार इस कार को अगले साल तक भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। हालांकि अभी भी कंपनी इस पर काम कर रही है। इसके अलावा सरकार के नीतियों का भी विश्लेषण किया जा रहा है ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। मौजूदा वैगनआर की कीमत 4.2 लाख रुपये से लेकर 5.7 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि इलेक्ट्रिक कारों की अत्यधिक कीमत उन्हें आम आदमी और छोटे कार खरीदारों की पहुंच से दूर रख सकती है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सरकार इलेक्ट्रिक कारों पर 12% का कर दर प्रदान करती है, जबकि भारत में पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों पर 28% का टैक्स लागू है।