Maruti Suzuki Upcoming Cars: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलु बाजार में अपने वाहनों के रेंज को अपडेट करते हुए 5 नई गाड़ियों को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें से कंपनी कुछ पुराने मॉडलों को अपडेट कर के उनके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करेगी तो कुछ नए मॉडलों को भी बाजार में उतारा जाएगा। तो आइये जानते हैं कंपनी की आने वाली गाड़ियों के बारे में —

1. Maruti Suzuki celerio- कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरियो के नए फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने वाली है। पहले ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध थी लेकिन बाद में कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब कंपनी इसके नए 1.2 लीटर K12 इंजन के साथ्ज्ञ पेश कर सकती है। ये कंपनी की पहली कार है जो AMT गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी नई तकनीक और फीचर्स को शामिल करेगी।

2. Maruti Brezza- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की लीडर रही मारुति Brezza फिलहाल केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है लेकिन अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसके फ्रंट डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। इसमें स्पोर्टियर ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप्स, एलईडी प्रोजेक्टर और डीआरएल जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

3. Maruti Nexa Wagon R- कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक वैगनआर को नए प्रीमियम अवतार में लांच करने की तैयारी हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे XL5 नाम दे सकती है। नए प्रीमियम फीचर्स से लैस इस कार को कंपनी अपने नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचेगी। कुछ दिनों पहले इस कार को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।प्रीमियम श्रेणी में आने के चलते इसके इंटीरियर को ख़ासिया तौर पर अपग्रेड किया गया है।

4. Maruti WagonR EV- मारुति अपनी वैगनआर के इलेक्ट्रिक संस्करण पर भी तेजी से काम कर रही है। इस कार के तकरीबन 50 यूनिट्स को कंपनी देश भर में टेस्ट कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी पहले इसके कमर्शियल वैरिएंट को पेश करेगी बाद में इसे निजी वाहन के तौर पर भी बाजार में उतारा जाएगा। ये कार सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी।

5. Maruti Vitara- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में अपनी धाक जमाने के बाद कंपनी 7 सीटर सेग्मेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद Suzuki Vitara को कंपनी भारत में भी पेश कर सकती है। इसे पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। घरेलु बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Hyundai Creta को टक्कर देगी।