Best Selling Compact SUV in April: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। हैचबैक से उपर और सिडान के बीच में ये सेग्मेंट बिलुकल फिट बैठता है। कम कीमत, बेहतरीन स्पेश के साथ दमदार पावर के चलते इस सेग्मेंट की गाड़ियां काफी पसंद की जा रही है। बीते अप्रैल महीने में मारुति विटारा ब्रेजा इस सेग्मेंट में टॉप पर रही है। वहीं अन्य 4 गाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। तो आइये जानते हैं किन 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
5. Honda WRV: होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी WRV इस फेहरिस्त में पांचवे स्थान पर है। कंपनी ने इस एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 17.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 25.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में कुल 1,604 यूनिट्स की बिक्री की है। इस एसयूवी की कीमत 7.93 लाख रुपये से लेकर 10.48 लाख रुपये तक है।
4. Ford Ecosport: फोर्ड की इकोस्पोर्ट बीते महीने अप्रैल में चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी है। ये एसयूवी तीन अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर का इकोबूस्ट इंजन का प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वैरिएंट 23 किलोमीटर का माइलेज देता है। वहीं इसका इकोबूस्ट वैरिएंट 18 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 7.83 लाख रुपये से लेकर 11.9 लाख रुपये तक है। बीते अप्रैन महीने में कंपनी ने कुल 3,191 यूनिट्स की बिक्री की है।
3. Tata Nexon: टाटा नेक्सन देश की पहली ऐसी कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता Revotron पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का Revotorq डीजल इंजन प्रयोग किया गया है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल इंजन 21.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में कुल 3,976 यूनिट्स की बिक्री की है।
2. Mahindra XUV 300: महिंद्रा ने इसी साल अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV 300 को भारतीय बाजार में लांच किया है। बीते अप्रैल महीने में कंपनी ने कुल 4,200 यूनिट्स की बिक्री की है। इसकी कीमत 7.9 लाख रुपये से लेकर 12.14 लाख रुपये तक है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वैरिएंट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।
1. Maruti Vitara Brezza: इस सेग्मेंट में टॉप पर मारुति विटारा ब्रेजा है। कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में इस एसयूवी की सबसे ज्यादा 11,785 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। ये केवल डीजल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। ये एसयूवी सेग्मेंट में सबसे बेहतर 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 10.71 लाख रुपये तक है।