Maruti Vitara Brezza Facelift: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza के नए फेसलिफ्ट वर्जन को बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। नई विटारा ब्रेजा मौजूदा मॉडल से कई मायनो में बेहतर होगी। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही इसके इंजन में भी परिवर्तन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।

मारुति Vitara Brezza भारतीय बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। आपको बता दें कि इस एसयूवी बिक्री के मामले में महिंद्रा बोलेरो को भी पीछे छोड़ दिया है। नई विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और LED हेडलैम्प्स का प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी स्मार्ट स्टूडियो इंफोटेंटमेंट सिस्टम और नए एलॉय व्हील को भी शामिल कर सकती है।

इस बार नई Vitara Brezza में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया जा सकता है। फिलहाल मौजूदा विटारा ब्रेजा केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। लेकिन कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है। नई Vitara Brezza में 1.5 लीटर E15A डीजल इंजन के साथ साथ इसे पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी इसके डीजल वैरिएंट को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी लांच कर सकती है। फिलहाल इसका डीजल वैरिएंट केवल AMT ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। अभी इस एसयूवी के पेट्रोल वैरिएंट में कौन सा इंजन प्रयोग किया जाएगा इसके बारे कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन फेसलिफ्ट Vitara Brezza जो डीजल इंजन प्रयोग किया जाएगा वो मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ने नई Vitara Brezza का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं तकरीबन 5,000 यूनिट्स को तैयार भी किया जा चुका है और बहुत जल्द ही उन्हें ​डीलरशिप तक भी पहुंचा दिया जाएगा। दरअसल कंपनी की योजना है कि इस बार फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा को लांच करने के बाद ग्राहकों को इसकी डीलीवरी का इंतजार न करना पड़े। इसलिए पहले से ही कंपनी तैयारियों के साथ बाजार में अपनी इस एसयूवी के फेसलिफ्ट संस्करण को पेश करना चाहती है।