Maruti Suzuki Hybrid: देश की सबसे बड़ा वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कार Swift के हाइब्रिड वर्जन को 2020 Auto Expo को पेश किया था। बता दें, Swift हाइब्रिड पहले से ही ग्लोबल मार्केट में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जिसकी खास बात है कि यह कार 32 तक का माइलेज देने में सक्षम है।

स्विफ्ट हाइब्रिड का डिजाइन वर्तमान मॉडल से मिलता जुलता ही दिया गया है, लेकिन इसमें हनीकोम्ब मैश ग्रिल को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसके व्हील में भी एलॉय के साथ अलग डिज़ाइन दिया गया है। हालांकि कैबिन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसके कैबिन में सिर्फ गियर लीवर पर कलरफुल फिनिश दी गई है। वहीं इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल को मामूली ट्वीक किया गया है। इन सब बदलावों के अलाव ​कार के हाइब्रिड वर्जन में ईको मोड को जोड़ा गया है।

स्विफ्ट हाइब्रिड में 1.2-लीटर K12C चार-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड K12C पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। इस इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसे बूट में मोटर अपफ्रंट में 0.2kWh की बैटरी मिलती है। जिसका इलेक्ट्रिक मोटर 13bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 90 बीएचपी की पावर और 4,400 आरपीएम पर 118 एनएम का टार्क पैदा करता है। बता दें, इस कार में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखा गया है।

Maruti Suzuki जल्द ही भारत में Swift Hybrid को लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा होगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Tata Altroz से होगा। बता दें, Maruti Swift लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा कंपनी पहले से ही अपनी स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक SHVS का भी प्रयोग अपने वाहनों में करती रही है।