Maruti Brezza Sales Report: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza की डिमांड बाजार में लगातार बनी हुई हैं। कंपनी ने इसे पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अब तक इस एसयूवी के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली है। ये एसयूवी अपने सेग्मेंट की लीडर है और लगातार ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है।
बता दें कि, Maruti Brezza इस समय बाजार में केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। कंपनी इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट को भी जल्द ही बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। जब से इस एसयूवी को लांच किया है तब से लेकर दिसबंर 2019 तक कंपनी ने इसके 5,08,673 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने ये आंकड़ा इस एसयूवी के लांच होने के 46 महीनों में छुआ है।
इसे पहली बार 8 मार्च 2016 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया गया था। वहीं बीते दिसंबर महीने में कंपनी ने इसके 13,658 यूनिट्स की बिक्री की है। यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में विटारा ब्रेजा ने एक गेम चेंजर का काम किया है। इस एसयूवी को Hyundai Creta
सीधे तौर पर टक्कर देती है।
बीते अक्टूबर 2018 में कंपनी ने Vitara Brezza के अब तक के सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी। उस महीने में कंपनी ने कुल 15,082 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा इसकी सबसे कम बिक्री जुलाई 2019 में हुई थी। उस समय कंपनी ने इसके 5,302 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Vitara Brezza में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का DDiS200 डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 90PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। सामान्य तौर पर ये एसयूवी 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 7.62 लाख रुपये से लेकर 10.59 लाख रुपये तक है।
क्यों है लोकप्रिय: अपने सेग्मेंट में Maruti Brezza की लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ा कारण कंपनी का वर्षों का विश्वास, लो मेंटेनेंस, किफायती दाम और बेहतर माइलेज है। इसके अलावा ये एसयूवी आपको स्पोर्टी लुक के साथ ही दमदार पावर आउटपुट भी प्रदान करती है। अब कंपनी इसके पेट्रोल वैरिएंट को जल्द ही बाजार में लांच करने वाली है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन को इसी साल के मध्य में लांच कर सकती है।