कोरोना के इस दौर में सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने से लोग बचना चाहते हैं। इसके अलावा संकट के इस दौर में लोग आर्थिक किल्लत का भी सामना कर रहे हैं, ऐसे में पुरानी कारों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। यदि आप भी पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो यूज्ड कारों को बेचने वाली कंपनी marutisuzukitruevalue से गाड़ी खरीद सकते हैं। खासतौर पर मारुति सुजुकी की ही कारों को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह अच्छा विकल्प है। marutisuzukitruevalue पर आप 2 लाख रुपये से कम में ही ऑल्टो, बलेनो, स्विफ्ट जैसी कारों को खरीद सकते हैं। यदि आप पहली बार कार खरीद रहे हैं और ड्राइविंग का पुराना अनुभव नहीं है तो यह गाड़ियां आपके लिए और अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

यहां आपको 1,30,000 रुपये में ऑल्टो कार मिल सकती है। पेट्रोल से चलने वाली यह गाड़ी 1,12,716 किलोमीटर चली है, लेकिन गाड़ी की कंडिशन काफी अच्छी दिख रही है। यही नहीं यदि आप पुरानी वाली बलेनो कार के शौकीन रहे हैं तो फिर आपको यह गाड़ी 1,15,000 रुपये में ही मिल सकती है। 2004 मॉडल यह कार 1 लाख 72 हजार किलोमीटर चल चुकी है।

इसके अलावा सिर्फ 61 हजार किलोमीटर चली हुई ऑल्टो 800 कार भी आप खरीद सकते हैं। यह गाड़ी आपको 2 लाख रुपये में मिल सकती है। 2016 मॉडल की यह कार ट्रूवैल्यू सर्टिफाइड भी होगी। इसके अलावा 2015 मॉडल की एक और ऑल्टो कार उपलब्ध है, जिसे आप 1,80,000 रुपये में ही घर ला सकते हैं।

यदि आप स्विफ्ट कार के शौकीन हैं तो सिर्फ 1,10,000 रुपये में आपको यह गाड़ी मिल सकती है। marutisuzukitruevalue ने इसकी कीमत 1,10,000 रुपये तय की है। यह कार 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। इसके अलावा यदि आप ऑल्टो K10 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप यूज्ड कार का विकल्प भी चुन सकते हैं। 2010 मॉडल की यह गाड़ी आपको 1,23,000 रुपये में ही मिल जाएगी। यह कार सिर्फ 52,854 किलोमीटर ही चली है।