कार खरीदते समय ब्रांड, फीचर्स और डिजाइन के बाद सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है माइलेज पर। बेहतर माइलेज के मामले में डीजल कारों को लोग ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। आज भारतीय बाजार में मारुति स्विफ्ट से लेकर होंडा अमेज तक कई ऐसी डीजल कारें मौजूद हैं जो अपने माइलेज के चलते सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में देश की टॉप 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कारों के बारे में बताएंगे। तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो कारें —
1. Maruti Suzuki Swift Diesel: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट अपने सेग्मेंट की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। इस कार में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का DDiS इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 28.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
2. Maruti Suzuki Swift Dzire Diesel: मारुति की स्विफ्ट डिजायर मिड लेवल सिडान सेग्मेंट में खासी मशहूर है और ये कार कई बार बेस्ट सेलिंग सिडान भी रही है। इस कार में भी कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का DDiS इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि स्विफ्ट से आकार में बड़ी होने के बावजूद भी ये कार बेहतर माइलेज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि ये कार 28.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
3. Maruti Suzuki Ciaz Diesel: मारुति की प्रीमियम सिडान कार अपने खास कूपे लुक के कारण काफी मशहूर है। कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली ये सबसे ज्यादा प्रीमियम लग्जरी सिडान कार है। बेहतरीन इंटीरियर स्पेश, बूट स्पेश और शानदार माइलेज के चलते ये कार काफी मशहूर है। कंपनी का दावा है कि ये कार 28.02 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस कार में कंपनी ने अपने खास SHVS हाइब्रिड सिस्टम का भी प्रयोग किया है।
4.Maruti Baleno Diesel: मारुति की प्रमियम हैचबैक कार बलेनो न केवल फीचर्स, डिजाइन और तकनीक के मामले में दमदार है बल्कि ये कार माइलेज भी काफी शानदार देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार 27.39 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
5. Honda Amaze Diesel: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की मिड लेवल सिडान कार अमेज इस सेग्मेंट की दूसरी सबसे मशहूर कार है। कंपनी का दावा है कि ये कार 27.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है।