मारुति सुजुकी की नई Swift facelift हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाए हुए है। मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने दिल्ली एक्स शोरूम 5 लाख 90 हजार रुपये और इसके टॉप वेरिएंट के कीमत 8 लाख 77 हजार रुपये है। अगर इस हैचबैक कार को आप खरीदना चाहते हैं तो केवल 65 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लेकर जा सकते हैं। आपको बता दें मारुति Swift 5 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi+ और ZXi+ dual-tone में उपलब्ध है आइए जानते है पूरे ऑफर की डिटेल।
कितने रुपये देनी होगी EMI – मारुति स्विफ्ट का LXI (Petrol) वेरिएंट आप खरीदते हैं तो Cardekho वेबसाइट के अनुसार 65 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करने पर आपको केवल 12,325 रुपये की ईएमआई देनी होगी। आपको बता दें ये ईएमआई 9.8 फीसदी की ब्याज दर और 5 साल के लोन के लिए है।
Maruti Swift के फीचर्स – कंपनी ने स्विफ्ट 2021 के फ्रंट फेस को काफी रिवाइज किया है। तीन नए डुअल टोन कलर्स के साथ मार्केट में उतारा है जो कि पर्ल आर्कटिक व्हाइट विद पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, सॉलिड फायर रेड विद पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ और पर्ल मेटालिक मिडनाइट ब्लू विथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ है। ट्विन पोड मीटर क्लस्टर और 10.67cm मल्टी -इनफार्मेशन कलर TFT डिस्प्ले इसके इंटीरियर को वाइब्रेंट बनाते है। इसके अलावा 17.78 सेंटिमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के सुविधा के साथ है।
Maruti Swift का इंजन – स्विफ्ट 2021 में नेक्स्ट जेनरेसन के-सीरीज़ 1.2L डुअल जैट डुअल वीवीटी इंजन लगाया है जो आईडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का अनुसार डबल जेट टेक्नोलॉजी (प्रति सिलेंडर 2 इंजेक्टर), डबल वीवीटी (इंटेक और एग्जॉस्ट वाल्व दोनों के लिए वाल्व समय) और कूल एग्जॉस्ट गैस रि-सर्कुलेशन प्रणाली (EGR) प्रणाली के चलते ये कार हाई फ्यूल एफिशन्सी है।
नया इंजन 6,000rpm पर 88.5 ब्रेक हॉर्सपावर क्षमता का है और कंपनी ने इसे मैन्युअल और AGS दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस से लैस किया है। डुअल जैट तकनीक के साथ यह इंजन इस क्लास में सबसे अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देता है, मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला मॉडल आपको 23.20 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं एजीएस वेरिएंट में यह 23.76 किमी/लीटर माइलेज देता है।
Maruti Swift के सेफ्टी फीचर्स – सुरक्षा के नजरिये से भी नई स्विफ्ट 2021 पहले से काफी बेहतर हुई है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ हिल होल्ड एजीएस वेरिएंट में दिए गए हैं। कार में स्टीयरिंग के साथ रिटर्न एबिलिटी मैकेनिज़्म, बड़े आकार के अगले और पिछले ब्रेक्स भी दिए गए हैं। इसके बाद पहले से मिले फीचर्स में डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट, आईसोफिक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स के साथ रियर व्यू कैमरा दिए गए हैं।