Maruti Suzuki Sales in September: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इंडिया ने बीते कल 30 सितंबर को घरेलु बाजार में अपनी पहली मिनी एसयूवी S-Presso को लांच किया है। इस नई कार की कीमत कंपनी ने 3.69 लाख रुपये तय की है। एक तरफ इस कार को लांच किया गया दूसरी तरह कंपनी के पिछले महीने की बिक्री की रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

इस रिपोर्ट अनुसार Maruti Suzuki की बिक्री सितंबर महीने में 24 प्रतिशत तक घट गई है। अब ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या नई नवेली Maruti S-Presso और आगामी फेस्टिव सीजन कंपनी की बिक्री में कुछ सुधार कर पाएगा। कंपनी की सितंबर महीने में बिक्री 24.4 प्रतिशत घटकर 1,22,640 वाहन रह गई। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1,62,290 वाहन बेचे थे।

Maruti Suzuki ने बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 26.7 प्रतिशत गिरकर 1,12,500 वाहनों पर रही। सितंबर 2018 में कंपनी ने 1,53,550 गाड़ियां बेची थीं। Alto और Wagon R समेत कंपनी की मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 42.6 प्रतिशत घटकर 20,085 वाहन रह गई हैं। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 34,971 इकाई पर था।

इसी तरह कॉम्पैक्ट व्हीकल सेग्मेंट में कंपनी की बिक्री 22.7 प्रतिशत घटकर 57,179 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2018 में 74,011 इकाई थी। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर गाड़ियां आती हैं। कंपनी की मिड साइज सिडान कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,715 इकाई पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में उसने 6,246 सियाज कारें बेची थीं।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री मामूली गिरकर 21,526 इकाई पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 21,639 इकाई पर थी। कंपनी का निर्यात 17.8 प्रतिशत घटकर 7,188 इकाई रह गया, जो एक साल पहले सितंबर में 8,740 वाहनों पर था।

इनपुट: भाषा