Maruti S-Presso Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते साल बाजार में माइक्रो एसयूवी के तौर पर अपनी Maruti S-Presso को बाजार में लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस छोटी कार को कंपनी ने केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा है। इस जून महीने में कंपनी इस कार पर भारी छूट दे रही है, इस कार की खरीद पर आप पूरे 48,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार नई Maruti S-Presso की खरीद पर डीलरशिप द्वारा 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डिस्काउंट में एक्सेसरीज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार की शुरूआती कीमत महज 3.69 रुपये है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.91 रुपये तय की गई है।

Maruti S-Presso में 1.0 लीटर की क्षमता का K10B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 68 Bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरशिफ्ट (AGS) गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। सामान्य तौर पर यह कार 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।

अगर फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया हैद्व जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावां इसमें मैनुअल एडजस्टेबल ऑउट साइड व्यू मिरर (ORVM), फ्रंट पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं। घरेलू बाजार में यह कार सीधे तौर पर Renault Kwid को टक्कर देती है।