Maruti S-Presso Price & Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलु बाजार में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज में विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी आगामी 30 सितंबर को नई Maruti Suzuki S-Presso मिनी एसयूवी को लांच करेगी। ये कंपनी की अब तक पेश की गई हैचबैक कारों से बिलकुल अलग होगी, इसे SUV से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है।

कंपनी की ये नई कार Future S कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे बीते ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक प्रदान किया है जो कि Renault Kwid से प्रतिद्वंदिता करने में इस कार की पूरी मदद करेगा। कंपनी Maruti S-Presso में 1.0 लीटर की क्षमता का BS-6 इंजन का प्रयोग किया है।

इसी इंजन का प्रयोग कंपनी भविष्य में अपनी अन्य कारों Celerio और Wagon R में भी प्रयोग करेगी। इसके अलावा ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। इसका इंजन 68 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को अपने Arena डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी। इस गाड़ी में कंपनी ने बोल्ड और मसक्यूलर लुक दिया है जो कि इसे और भी आकर्षक बनाता है।

[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, चौकोर टेल लाइट्स और रैक्ड रियर विंडशिल्ड दिया गया है। ये मिनी एसयूवी आपको Maruti Alto से ज्यादा स्पेस देगी। आकर्षक एक्सटीरियर के साथ साथ इसका इंटीरियर भी काफी बेहतर होगा। कंपनी इस एसयूवी को अपने एरिना डीलरशिप के माध्यम से देश भर में बेचेगी।

क्या हो सकती है कीमत: हालांकि, लांच से पहले Maruti S-Presso की कीमत के बारे में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जानकारों का माना है कि कंपनी इस कार को 3.7 लाख रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये के बीच में लांच किया जा सकता है। भारतीय बाजार में ये कार Renault Kwid और Datsun Redigo को टक्कर देगी।