Maruti S-Presso CNG Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बीते त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करते हुए अपनी मिनी एसयूवी S-Presso को लांच किया था। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत महज 3.69 लाख रुपये तय की है। कम कीमत और खास लुक के चलते ये एसूयवी खासी लोकप्रिय हो रही है। अब कंपनी इस एसयूवी को नए CNG वैरिएंट के साथ भी बाजार में उतारने जा रही है।
हाल ही में इसके CNG वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। बीते अक्टूबर महीने में कंपनी ने S-Presso के 10,634 यूनिट्स की बिक्री की है। Maruti Suzuki ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि कंपनी भविष्य में छोटे डीजल इंजन का कारों का प्रोडक्शन नहीं करेगी। इसके बजाए कंपनी अपने कारों के CNG वैरिएंट पर फोकस करेगी।
बता दें कि, S-Presso फिलहाल केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 68bhp का पावर और 90 nm तक का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में कंपनी ने ब्लैक क्लैडिंग, वर्टिकल फ्रंट ग्रिल, 14-इंच का एलॉय व्हील, फ्लेयर्ड व्हील आर्क जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
इसके अलावा इसमें एयरबैग, EBD के साथ ABS, पेडेस्ट्रियन सेफ्टी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग जैसे कमाल के सेफ्टी फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें भी उसी 1.0 लीटर की क्षमता के CNG इंजन का प्रयोग करेगी जो कि WagonR और Alto में देखने को मिला था। ये इंजन 58.3bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
क्या होगी कीमत और माइलेज: हालांकि लांच से पहले Maruti S-Presso CNG की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 40 से 50 हजारु रुपये महंगी हो सकती है। क्योंकि सामान्य तौर पर पेट्रोल और CNG मॉडल्स के बीच इतने का अंतर देखने को मिलता है। वहीं मौजूदा WagonR CNG मॉडल 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये एसयूवी भी तकरीबन 30 से 33 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करेगी।