Maruti S-Presso Expected Price and Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग एंट्री लेवल कार Maruti Alto को अपने सेग्मेंट में सबसे पहला प्रतिद्वं​दी Renault Kwid के तौर पर मिला था। Kwid ही एकलौती ऐसी कार थी जो कि 800 सीसी और 1.0 लीटर इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध थी। इसके अलावा इसका खास एसयूवी लुक इसे Maruti Alto का सबसे कड़ा प्रतिद्वं​दी बनाता है। लेकिन अब मारुति सुजुकी अपनी नई कार S-Presso को बाजार में लाने वाली है जो कि सीधे तौर पर Kwid को टक्कर देगी।

इलकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Maruti की ये नई कार Future S कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसे Maruti S-Presso नाम दिया गया है। जिसे कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। इसका ​लुक और डिजाइन एक माइक्रो एसयूवी जैसा है। हालांकि अभी कंपनी ने इस कार के इंजन और तकनीक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि कार को 68PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसे नए बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। ये कार मैनुअल के साथ साथ ऑटोमेटिक वैरिएंट में भी लांच होगी।

फीचर्स की बात करें तो नई Maruti S-Presso में कंपनी सेग्मेंट की बेहतरीन ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, स्मार्ट प्ले स्टूडियो, डुअल क्लर इंटीरियर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पाकिंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इस कार की कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।