Maruti Suzuki Recall: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने 60,493 कारों को वापस मंगवाने की घोषणा की है। कंपनी के इस रिकॉल में हाल ही में लांच की गई XL6, Ertiga और Ciaz के मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने ये रिकॉल इन गाड़ियों के स्मार्ट हाइब्रिड (SHVS) वर्जन का किया है। जानकारी के अनुसार इन गाड़ियों के मोटर जेनरेट यूनिट (MGU) में संभावित गड़बड़ी की आशंका है, जिसकी कंपनी जांच करना चाहती है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस रिकॉल में वो कारें शामिल हैं जिनका उत्पादन 1 जनवरी 2019 से लेकर 21 नवबंर 2019 के बीच हुआ है। कंपनी ने बताया कि इन कारों के मोटर जेनरेटर यूनिट में मैन्युफैक्चरिंग के दौरान कुछ तकनीकी खामी के चलते गड़बढ़ी आने की संभावना है। इसमें प्रयोग किए गए पार्ट को ग्लोबल सप्लायर द्वारा लिया गया है।
बता दें कि, कंपनी इन कार मालिकों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करेगी, उन्हें डीलरशिप द्वारा मैसेज या मेल किया जा सकता है। इसके यदि आपकी कार भी दिए गए समय के बीच आती है तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी इन कारों मुफ्त परीक्षण करेगी और किसी भी तरह ही खामी मिलने पर निशुल्क पार्ट का बदलाव भी किया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों से पैसा नहीं लिया जाएगा।
Maruti Suzuki ने हाल ही घोषणा की है कि कंपनी आगामी जनवरी 2020 से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करेगी। हालाकिं कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि कीमत में कितने प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में मारुति अल्टो से लेकर हालिया लांच एक्सएलए6 जैसी प्रीमियम एमपीवी शामिल हैं। इनकी कीमत 2.89 लाख रुपये से लेकर 11.47 लाख रुपये तक है।