Maruti Suzuki HDB Financial Services: अब आपके कार खरीदने के सपना और भी आसानी से पूरा हो सकेगा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने ग्राहकों के इस सपने को साकार करने के लिए एक नई योजना को लागू करने जा रही है। अब आप कंपनी की नई या पुरानी दोनों कारों को बेहद ही आसानी से फाइनेंस करवा सकेंगे। इस सुविधा को अमली जामा पहनाने के लिए Maruti Suzuki ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस (HDB Financial Services) के साथ साझेदारी की है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि, Maruti Suzuki ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया है। इस साझेदारी के तहत कंपनी की नई और पुरानी दोनों कारों आसान लोन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि, कंपनी अपने दूसरे फर्म “True Value” के माध्यम से पुराने वाहनों की भी खरीद बिक्री करती है, और ग्राहक इस सुविधा का लाभ पुरानी कारों की खरीद पर भी उठा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्केताक्षर किए जाने के बाद कंपनी का का टाई-अप देश के 26 बैंकों के साथ हो गया है, जिसमें से 7 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) और 8 क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक शामिल हैं। Maruti Suzuki के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि, HDBFS के साथ इस साझेदारी से ग्राहकों को वाहनों के लिए आसान लोन सुविधाएं मिलेंगी। इससे वाहनों की बिक्री को भी बल मिलेगा।
बता दें कि, इस समय Maruti Suzuki के देश में कुल 1953 शहरों में 3,066 रिटेल शोरूम हैं। इसके अलावा देश के 280 अलग अलग लोकेशन पर यूज्ड कार रिटेल True Value के 569 आउटलेट्स हैं। वहीं HDBFS के देश भर में 1000 से ज्यादा लोकेशन पर 1425 ब्रांच है। मारुति सुजुकी इस समय दो छोटी कारों का पर तेजी से काम कर रही है, जिसमें 800 सीसी और 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया जाएगा। खबर है कि इन कारों की कीमत 5 लाख रुपये से कम होगी और इन्हें जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है।