Maruti Suzuki Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की मशहूर प्रीमियम सिडान कार Ciaz के खरीदने का ये शानदार मौका है। आप इस कार की खरीद पर पूरे 1.15 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। लेकिन ये डिस्काउंट केवल Ciaz के 1.3 लीटर डीजल वैरिएंट पर ही उपलब्ध है जो कि कंपनी के डीलरशिप द्वारा दी जा रही है।
बता दें कि, कंपनी ने बीते अगस्त महीने में अपनी Ciaz के 1.3 लीटर डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया था। लेकिन बावजूद इसके अभी इस मॉडल का स्टॉक डीलरशिप पर मौजूद है। कंपनी ने इस वैरिएंट के जगह नया 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन वाला वैरिएंट पेश किया था।
कंपनी के डीलरशिप द्वारा इस कार की खरीद पर 1.15 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें 55,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलाव इस कार के साथ 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
इस कार में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 89 HP की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं नए वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 94 HP की पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बताते चलें कि ये दोनों ही इंजन BS4 मानक वाले हैं। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि, नए BS6 मानकों के लागू होने के बाद कंपनी डीजल कारों का प्रोडक्शन नहीं करेगी।
Maruti Ciaz अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। इसमें कंपनी ने डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, 16 इंच का एलॉय व्हील, स्मार्ट प्ले इन्फोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, 4.2 इंच का MID और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है। ये कार 28 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
