Maruti Suzuki बहुत जल्द दो नई एसयूवी मार्केट में उतारने वाली है जिसमें पहली मारुति बलेनो क्रॉसओवर है जिसका कोड नाम YTB रखा गया है। दूसरी एसयूवी 5 डोर मारुति जिम्नी (5 Door Maruti Jimny) है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन दोनों एसयूवी को लॉन्च करने से पहले 2023 Auto Expo में पेश कर सकती हैं।

Maruti Suzuki YTB

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी वाईटीबी कंपनी की पॉपुलर हैचबैक बलेनो का क्रॉसओवर एसयूवी अवतार है जो Futuro E कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में इस Maruti YTB को (Maruti Baleno Cross) नाम भी दिया गया है।

Maruti YTB एक क्रॉसओवर एसयूवी है जिसका डिजाइन काफी हद तक मारुति बलेनो से मिलता जुलता है। मगर इसमें इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मारुति बलेनो से अलग दिए जाएंगे।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अभी तक इस YTB SUV के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस वाईटीबी एसयूवी में दो इंजन के विकल्प दे सकती है जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा।

Maruti Suzuki 5 Door Jimny

मारुति सुजुकी Auto Expo 2023 में इस 5 डोर जिम्नी को पेश कर सकती है। यह एसयूवी भारत में लॉन्च होने से पहले की काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी है। मारुति सुजुकी इस एसयूवी के 3 दरवाजे वाले वेरिएंट को 2020 Auto Expo में पेश कर चुकी है मगर उसे इंडियन मार्केट में उतारा नहीं गया था।

कंपनी ने 5 Door Jimny को लेकर भी कोई जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पेश करने के साथ ही इसकी कीमत और लॉन्च डेट को लेकर भी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है।

भारत में लॉन्च होने के बाद 5 Door Jimny का सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट में जल्द लॉन्च होने वाली 5 डोर महिंद्रा थार (5 Door Mahindra Thar) से होना तय है। इसके अलावा ये मारुति जिम्नी फोर्स गुरखा (Force Gurkha) से भी मुकाबला करेगी।

5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki 5 Door Jimny) में मिलने वाले इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 4 व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। मार्केट में टिके रहने के लिए कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।