Auto Expo 2023 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पांच साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मारुति जिम्नी को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door

मारुति जिम्नी 5 डोर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं या नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो कि रिफंडेबल है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door Engine

मारुति सुजुकी ने जिम्नी 5 डोर में 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है जो 101 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है। साथ ही मारुति सुजुकी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में 4X4 व्हील ड्राइव का फीचर भी दिया है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door Rivals

मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर का मुकाबला इस सेगमेंट में जल्द लॉन्च होने वाली महिंद्रा थार 5 डोर (Mahindra Thar 5 Door) के साथ होना तय है। उम्‍मीद जताई जा रही है क‍ि मह‍िंंद्रा मार्च-अप्रैल में यह एसयूवी लॉन्‍च कर सकती है। मह‍िंंद्रा ऑटो एक्‍सपो में भाग नहीं ले रही है।

Maruti Suzuki Fronx SUV

मारुति सुजुकी ने जिम्नी 5 डोर को लॉन्च करने के साथ ही अपनी नई प्रीमियम एसयूवी मारुति फ्रोन्क्स से भी पर्दा उठा दिया है। मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को 4 सिलेंडर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। मारुति जिम्नी के साथ कंपनी ने इस एसयूवी के लिए भी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है।

मारुति सुजुकी अपनी Maruti Suzuki Fronx SUV को अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा के जरिए बेचेगी।

मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi) ने 5 door Jimny के लॉन्च इवेंट पर कहा कि, मारुति सुजुकी पहली बार भारत में JIMNY को पेश कर रही है जिसे 5 डोर के साथ लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी को पूरी दुनिया में बहुत प्यार मिला है जिसका सबूत है 199 देशों में करीब 32 लाख लोगों द्वारा इसे खरीदा जाना।

Maruti Suzuki Jimny 5 door Colors

मारुति सुजुकी ने जिम्नी को 7 कलर के साथ पेश किया है जिसमें 5 सिंगल टोन कलर और दो डुअल टोन हैं। इन कलर्स में ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लुइश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक वाइट हैं जिसमें से काइनेटिक यलो और सिज़लिंग रेड को ब्लैक रूफ के साथ खरीदने का ऑप्शन दिया गया है।

Maruti Jimny 5 door क्या हैं फीचर्स

मारुति सुजुकी ने इस ऑफ रोड एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को दिया है जिसके साथ आर्कमिस साउंड सिस्टम को लगाया गया है। इसके अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Maruti Jimny 5 door कीमत क्या है

मारुति सुजुकी ने Maruti Jimny 5 door की कीमत के बारे में अभी घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।