Maruti Suzuki Jimny Price & Features: ऑटो एक्सपो 2020 की शुरूआत बीते 5 फरवरी को हुई, एशिया के इस सबसे बड़े मोटर शो में देश विदेश की कई कंपनियों ने हिस्सा लिया। हैचबैक से लेकर बड़ी एसयूवी तक कई बेहतरीन मॉडलों और कॉन्सेप्ट कारों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की भी रेंज देखने को मिली। लेकिन इस मोटर शो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने पवेलियन में बहुप्रतीक्षित एसयूवी Suzuki Jimny से पर्दा उठाकर इस इवेंट को और भी खास बना दिया।
लंबे समय से इस एसयूवी को भारत में लाने की चर्चा हो रही है, इस बारे मीडिया रिर्पोट्स लगातार कहते आ रहे हैं कि कंपनी इसे जल्द ही यहां के बाजार में पेश करेगी। बीते साल कंपनी ने अपनी Maruti Gypsy को डिस्कंटीन्यू कर दिया, जिसके बाद ये चर्चा और भी जोर पकड़ने लगी कि, शायद कंपनी Gypsy की जगह Jimny को लांच करेगी। हालांकि इस एसयूवी को भारत में पहली बार पेश किया गया है लेकिन अभी भी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है कि, इसे कब लांच किया जाएगा।
बहरहाल, SUV लवर्स के लिए ये खास मौका जरूर था। वो लोग जो दशकों से Gypsy के फैन रहे हैं उनके चेहरे पर Jimny एक बार फिर से मुस्कान लेकर आई है। ये Jimny के चौथे जेनरेशन की एसयूवी है जिसे यहां पर पेश किया गया है। ओवरसीज मार्केट में पहले से ही ये SUV शानदार प्रदर्शन कर रही है, अब इसके भारतीय सड़कों पर दौड़ने की बारी है।
अन्य बाजारों में Suzuki Jimny केवल तीन दरवाजों के साथ उपलब्ध है, लेकिन यहां पर कंपनी ने इसे 5 डोर के साथ पेश किया है। इसे कंपनी ने खास बॉक्सी डिजाइन दिया है और यहां के बाजार के अनुसार इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी बेहतर बनाया है। इसके अलावा इस एसयूवी में कई अत्याधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया गया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में सबसे अलग और बेहतर बनाते हैं।
Suzuki Jimny का डिजाइन: जानकारों का यहां तक कहना है कि, ये एसयूवी Mercedes-Benz की मशहूर कार G Wagon की याद दिलाती है। कंपनी ने जिस एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया है, वो Jimny Sierra वैरिएंट है। कंपनी ने इस एसयूवी के एक्सटीरियर से लेकर इसके इंटीरियर में भी खास ग्रीन कलर का प्रयोग किया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने मजबूत बंपर, स्कीड प्लेट और एयरडैम का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके फ्रंट ग्रिल में भी क्लैडिंग मैटेरियल को शामिल किया गया है। यहां तक ही इसमें हेडलैंप वॉशर भी दिया गया है।
कंपनी ने इसे खास ऑफरोडिंग के लिए ही तैयार किया है। इसमें चौड़े और बड़े विंडो ग्लॉस दिए गए हैं जो कि ट्रैवेलिंग के टाइम आपको बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करते हैं, खास कर जब आप किसी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की ट्रैवलिंग कर रहे होते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने व्हील ऑर्क पर भी क्लैडिंग दी है जो कि खराब रास्तों पर SUV के न केवल पेंट को सुरक्षित रखते हैं बल्कि गंदगी को साफ करना भी आसान बनाते हैं।
इसके पिछले हिस्से यानी की टेलगेट पर स्पेयर व्हील जिसे आम भाषा में (स्टेपनी कहा जाता है) भी दिया है। पिछले जेनरेशन के तरह इस एसयूवी के रियर बंपर पर ही टेल लाइट्स को शामिल किया गया है और हाई माउंटेड ब्रेक लाइट को भी टेल गेट पर ही दिया गया है।

Suzuki Jimny के फीचर्स: इसमें कंपनी ने आज के समय के अनुसार नए डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलाइट्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) पर ही माउंटेड इंडीकेटर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साइड व्यू मिरर पर कंपनी ने कैमरा भी लगाया है जिसका विजुअल आप एसयूवी के केबिन में लगे सेंट्रल इन्फोटेंमेंट सिस्टम पर देख सकते हैं। ये ड्राइवर को दुर्गम और सकरे रास्तों पर बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है।
कंपनी ने इस SUV में 15 इंच का एलॉय व्हील दिया है। हालांकि एक्सपो के दौरान कंपनी ने इस एसयूवी के डोर को लॉक रखा था, इसलिए इसके इंटीरियर की तस्वीरें हमें नहीं मिल सकी हैं। यदि ओवरसीज मार्केट में उपलब्ध Jimny के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें ग्रीन अपहोल्सटरी का भी प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो AC, हिटेड सीट, स्टीयरिंग माउंटे कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
कब होगी लांच: इस मोटर शो में कंपनी ने Suzuki Jimny को इसलिए पेश किया है ताकी ग्राहकों द्वारा प्रतिक्रिया को जाना जा सके। इसके बाद ही कंपनी इसके आधिकारिक लांच के बारे में विचार करेगी। इसे Nexa शोरूम से बेचा जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा Brezza से ज्यादा और XL6 से कम होगी। इस एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। इसका इंजन 102hp की पावर जेनरेट करता है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।