मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अपनी नई कार ‘मारुति सुजुकी इग्निस’ को इस साल त्योहारो के सीज़न में लॉन्च कर देगी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च की जा सकती है। मारुति सुजुकी इग्निस को 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस कार का भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। हम आपको इस कार से जुड़ी कुछ जानकारियां दे रहे हैं…

मारुति सुजुकी इग्निस के प्रोडक्शन मॉडल को एसयूवी/क्रॉसओवर स्टाइलिंग दी गई है लेकिन, इसके एक्सटीरियर डिजाइन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। कंपनी की तरफ से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस कार की लंबाई 3,700 एमएम, चौड़ाई 1,660 एमएम और ऊंचाई 1,595 एमएम है। वहीं कार का व्हीलबेस 2,435एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम का है और यह काफी स्पेसियस भी है। मारुति सुजुकी की जल्द लॉन्च होने वाली इस क्रॉसओवर कार की केबिन को नया लुक दिया गया है जो मारुति स्विफ्ट और बलेनो से काफी अलग होगा।

कंपनी ने बताया है कि मारुति सुजुकी इग्निस में 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक यूनिट से लैस किया जाएगा। कंपनी इस कार के डीज़ल वेरिएंट को बाद में लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि यह कार जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार के जापानी मॉडल में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, सुजुकी का एडैप्टिव डुअल कैमरा ब्रेकिंग सिस्टम, लेन मैनेजमेंट सिस्टम, फ्रंट, रियर और साइड कैमरा और पार्किग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति की यह कार लॉन्चिंग के बाद भारतीय कार बाजार में महिंद्रा केयूवी100 को टक्कर दे सकती है। मारुति इग्निस को कंपनी भारत में ही तैयार करेगी और इसे दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।

Read Also: सेंसेक्स 444 अंक टूटा, 79 दिनों बाद शेयर बाज़ार की सबसे बड़ी गिरावट

यह कार कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के ज़रिए खरीदी जा सकेगी और नेक्सा डिलरशिप के ज़रिए बेची जाने वाली यह तीसरी कार होगी। इससे पहले मारुति एस-क्रॉस और मारुति बलेनो कंपनी के नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जा रही हैं। मारुति सुजुकी इग्निस को सबसे ज्यादा यूरोपियन मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस कार को सबसे पहले यूके में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी मारुति सुजुकी इग्निस को उसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर तैयार करेगी जिसपर बलेनो, बलेनो आरएस को तैयार किया गया है।

Read Also: फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन देगा बंपर छूट, जानिए कब से शुरू होगी सेल