कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन को लागू किया गया है। जिसके चलते वाहनों का सर्विसिंग इत्यादि को लेकर ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने घोषणा की है कि कंपनी अपने मुफ्त सर्विसिंग, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी पीरियड को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
कंपनी ने इस सर्विस को इसलिए बढ़ाया है ताकि ऐसे ग्राहक जो लॉकडाउन के चलते वाहनों का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं वो फ्री सर्विसिंग और वारंटी का आगे लाभ उठा सकें। जानकारी के अनुसार एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ वो ग्राहक उठा सकेंगे जिनके वाहनों की वारंटी 15 मार्च से लेकर 30 अप्रैल के बीच खत्म हो रही है।
मारुति सुजुकी के अलावा अन्य कई वाहन निर्माता कंपनियां एक्सटेंडेट वारंटी का लाभ दे रही हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने HDFC बैंक के सहयोग से मात्र 899 रुपये की मासिक किश्त ईएमआई(EMI) पर कार खरीदने की भी घोषणा की है। हालांकि कंपनी का यह ऑफर चुनिंदा मॉडलों पर ही उपलब्ध है। कंपनी ग्राहकों को आसान फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ICICI बैंक के साथ भी करार किया है।
इसके अलावा Maruti Suzuki अपने वाहनों को लीज पर देने की योजना पर काम कर रही है। अगर ऐसा होता है तो मारुति सुजुकी भारत में लीजिंग क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली वाहन निर्माता नहीं होगी। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि ग्राहक बिना कार खरीदे ही किराए पर कार की सवारी का लाभ उठा सकेंगे। लगातार वाहनों की बिक्री में आ रही गिरावट के चलते कंपनी यह योजना बना रही है, ताकि बिक्री को फिर से बेहतर किया जा सके।