Maruti Suzuki Eeco Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी कार Maruti Eeco को नए सुरक्षा मानकों के अनुसार अपडेट किया है। इस नई इको में कंपनी ने कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। जिससे इस अपडेटेड Maruti Eeco की कीमत में भी हुआ है। अब नई मारुति सुजुकी इको की कीमत 3.61 लाख रुपये हो गई है।
नए फीचर्स के चलते Maruti Eeco के स्टैंडर्ड वैरिएंट से लेकर टॉप वैरिएंट तक की कीमत बढ़ गई है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 6.61 लाख रुपये तक पहुंच गई है। अलग अलग वैरिएंट में पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 6,000 से लेकर 9,000 रुपये तक बढ़ोत्तरी हुई है।
जुड़े हैं ये फीचर्स: सरकार द्वारा निर्देशित नए सेफ्टी मानकों को अब लागू कर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नई Maruti Eeco में भी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि को शामिल किया है। बता दें कि, अब इन सभी सेफ्टी फीचर्स को देश के सभी वाहनों में बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाना अनिवार्य है।
मौजूदा Maruti Eeco में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 73hp की पावर और 101Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार CNG वैरिएंट में भी उपलब्ध है। इसका CNG वैरिएंट 63hp की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। फिलहाल इस कार में कंपनी ने BS4 मानक वाले इंजन का ही प्रयोग किया है। जल्द ही इसमें BS6 इंजन अपडेट के साथ भी बाजार में पेश किया जाएगा।