Maruti Suzuki Eeco CNG BS6: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) Eeco CNG को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपये तय की गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार की कीमत में तकरीबन 30,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है।
नई Eeco CNG को कंपनी ने केवल 5 सीटर फॉरमेट में पेश किया है, इसका 7 सीटर वर्जन केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 62hp की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इसके इंजन के पॉवर आउटपुट में थोड़ी कमी आई है। इसका पिछला इंजन 73hp की पावर और 101Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।
माइलेज: नई मारुति सुजुकी इको का CNG वैरिएंट एक किलोग्राम गैस में तकरीबन 21.49 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका पेट्रोल वर्जन सामान्य तौर पर 15 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इसमें 40 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। अपने खास लुक और कार के भीतर ज्यादा स्पेस के चलते ये MPV बहुउपयोगी साबित होती है।
अब तक कंपनी ने Maruti Eeco के 6.7 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरे देश में की है। कंपनी ने पिछले साल इसे नए सेफ्टी मानकों के अनुसार अपडेट किया था। इसमें कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड लिमिट, ड्राइवर एयरबैग जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है।