Maruti Swift Dzire Diesel Variant: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बीते कल बाजार में अपनी मशहूर सिडान कार Maruti Dzire के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था। इस कार को कंपनी ने केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में पेश किया है। ऐसे में खबर आ रही है कि कंपनी इसके डीजल वर्जन को डिस्कंटीन्यू करने जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि, Maruti Suzuki ने इसके पहले भी कहा था कि, वो आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में डीजल वाहनों का प्रोडक्शन बंद कर देगी। वहीं नए Maruti Dzire फेसलिफ्ट को केवल पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जाना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि कंपनी ने इसके डीजल संस्करण को नहीं पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी भी साझा नहीं की है।
कारवाले में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने नए Maruti Dzire के डीजल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। नई Maruti Dzire में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कार के पिछले डीजल मॉडल में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था, जो कि 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Dzire का डीजल वैरिएंट अपने सेग्मेंट में खासी मशहूर रही है। ये कार अपने बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती रही है। सामान्य तौर पर यह कार 26 से 28 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध रही है। हालांकि अभी इसके डिस्कंटीन्यू किए जाने और बिक्री के बंद होने के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।

