Maruti Dzire Best Selling Car: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस साल की शुरुआत से ही मंदी के जूझता रहा है। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट सिडान कार Dzire ने इस मंदी को धता बताते हुए बेस्ट सेलिंग कार बनी है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में बीते अप्रैल महीने से लेकर अब तक नवंबर महीने तक Dzire सिडान के 1,28,695 यूनिट्स की बिक्री की है। बिक्री का ये आंकड़ा अपने आप में इस बात का सबूत है कि ग्राहकों के बीच ये कार किस कदर लोकप्रिय है। तो आइये जानते हैं, आखिर क्यों लोग इस कार को इतना पसंद करते हैं।

इंजन: कंपनी ने नई Maruti Dzire को हाल में नए इंजन मानकों के अनुसार अपडेट किया है। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 मानक वाला पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि फिलहाल अपडेट नहीं किया गया है ये इंजन BS4 मानक वाला ही है।

माइलेज: इसके पेट्रोल इंजन को नए BS6 मानक से अपडेट करने के बाद इसका माइलेज पहले से थोड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और ड्राइविंग और भी स्मूथ हो गई है। इसका नया BS6 मॉडल 21.21 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं पिछला मॉडल 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती थी। ये अंतर बहुत मामूली है, इसलिए ग्राहकों की जेब पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है। वहीं इसका डीजल वैरिएंट अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 28 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

फीचर्स: कंपनी ने इस कार में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्उ सीट एंकर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। जो कि सभी वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं इसके अन्य वैरिएंट में 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रिवर्स पार्किंग कैमरा इत्यादि जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कीमत: नए अपडेट के बाद Maruti Dzire की कीमत में इजाफा हुआ है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक बढ़ गई है। वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत में 3 हजार रुपये से लेकर 7 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है। इस की कीमत 5.82 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये तक है।