देश भर में कोरोना महामारी फैली हुई है, इस भयावह बीमारी के चलते देश की जीडीपी तक धरातल में पहुंच गई है। बावजूद इसके देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने कोरोना काल में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीते अगस्त महीने में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कुल 22 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तर देखने को मिली है।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते अगस्त महीने में कंपनी ने देश में यानी कि घरेलू बाजार में कुल 115,325 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 21.7 प्रतिशत तक ज्यादा है। वहीं कुल बिक्री के मामले में जिसमें एक्सपोर्ट मार्केट भी शामिल है, उसमें कंपनी ने 17.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है, कंपनी ने बीते अगस्त महीने में कुल 124,624 वाहनों की बिक्री की है।

छोटी कारों ने किया कमाल: कंपनी की मिनी सेग्मेंट की कारों ने इस दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी की Alto और S-Presso जैसे मॉडलों की बिक्री में तकरीबन 94.7 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने इस सेग्मेंट में 19,709 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में महज 10,123 यूनिट्स की बिक्री हो सकी थी।

वहीं कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में Wagon R, Swift और डिजायर जैसी कारों की बिक्री में 14.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस सेग्मेंट में कंपनी ने 61,956 यूनिट्स कारों की बिक्री की है। इससे यह साफ हो रहा है देश में एंट्री लेवल कार बायर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि मिड साइज सिडान Ciaz की बिक्री में 23.4 प्रतिशत की गिरावट आई है, इस दौरान कंपनी ने महज 1,223 यूनिट़्स कारों की ही बिक्री की है।