Maruti Diesel Cars Discontinued: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब डीजल कारों को डिस्कंटीन्यू करने की योजना बना रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ही कंपनी डीजल कारों का उत्पादन बंद कर देगी। इसके अलावा कंपनी सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा फोकस करेगी। आगामी अप्रैल 2020 से देश भर में BS-VI मानक को लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद डीजल कारों का प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ जाएगा। इसके अलावा देश भर में डीजल कारों को लेकर सरकार भी कड़ा रूख अपना रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार BS-VI स्टैंडर्ड वाले डीजल कारों की कीमत में तकरीबन 1.5 से लाख रुपये का इजाफा हो जाएगा। पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारों की कीमत में ये अंतर काफी ज्यादा होगा, जिसका सीधा असर इनकी बिक्री पर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा डीजल वाहन प्रदूषण भी ज्यादा करती है।

डीजल इंजन को BS-VI मानकों के अनुसार तैयार करने और उपने माइलेज को बेहतर बनाए रखने के लिए काफी इंजीनियरिंग की जरूरत होगी और इसमें खर्च भी ज्यादा आएगा। वहीं मारुति सुजुकी का मानना है कि डीजल इंजन पर इतना ज्यादा मेहनत करने के बजाय इसे डिस्कंटीन्यू करना ही बेहतर होगा। डीजल इंजन की जगह पर सीएनजी कारों पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा बेहतर होगा।

अगर बिक्री के आंकडों पर गौर करें तो डीजल कारों के मुकाबले पेट्रोल कारों की डिमांड ज्यादा है। डीजल इंजन की ज्यादा मांग एसयूवी और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में ही है। क्योंकि इस सेग्मेंट में लोगों को कम खर्च और ज्यादा माइलेज चहिए होता है। हालांकि डीजल मॉडलों को डिस्कंटीन्यू करने के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ताजा हालातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी डीजल मॉडलों का उत्पादन जल्द ही बंद कर देगी।