Maruti Suzuki Ciaz Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी लोकप्रिय सिडान कार Ciaz की खरीद पर इस दिसंबर महीने में सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस कार के डीजल वैरिएंट की खरीद पर पूरे 1.5 लाख रुपये की छूट दे रही है। एक्जीक्यूटिव सिडान के तौर पर ये कार देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ी है।

बता दें कि, ये ऑफर Maruti Ciaz के केवल डीजल वैरिएंट पर ही दिया जा रहा है। इस समय बाजार में ये कार दो डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, ये इंजन कंपनी ने Fiat से लिया है। जो कि 90hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस वैरिएंट की खरीद पर आप पूरे 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये का 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।

इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 95hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस कार की खरीद पर 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें भी कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और 5 साल के लिए फ्री एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है।

Maruti Ciaz की बिक्री कंपनी अपने प्रीमियम Nexa डीलर्स से करती है। इसकी डीजल वैरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपये से लेकर 9.97 लाख रुपये तक है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये कार आपको लग्जरी फील के साथ ही शानदार माइलेज प्रदान करती है। सामान्य तौर पर इस कार का डीजल वैरिएंट 28 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।