मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा के नए अवतार को 30 जून के दिन लॉन्च करेगी लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी के लिए प्री बुकिंग शुरू 20 जून से शुरू कर दी है।
मारुति विटारा ब्रेजा की बुकिंग के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी मारुति एरिना डीलरशिप पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
कंपनी 30 जून के दिन न्यू मारुति विटारा ब्रेजा को पेश करने के साथ ही इस एसयूवी की कीमत के बारे में भी घोषणा करने वाली है। अगर आप भी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत की पूरी डिटेल।
न्यू मारुति विटारा ब्रेजा 2022 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इसमें 1.5 लीटर K15C इंजन देने वाली है। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करेगी जिसकी पावर और टॉर्क कम हो सकती है लेकिन इसकी माइलेज 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का फ्लोटिंग स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, एलेक्सा और गूगल वॉइस कमांड सपोर्ट (10 स्थानीय भाषाओं के साथ), वेंटिलेटेड सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स को देने वाली है।
न्यू मारुति विटारा ब्रेज़ा की कीमत को लेकर कंपनी 30 जून को खुलासा करेगी लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी इस विटारा ब्रेजा को 8 से 9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च होने के बाद न्यू मारुति विटारा ब्रेजा का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी के साथ होना तय है।