देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार Baleno के डीजल रेंज और RS पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक का इजाफा कर दिया है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ये नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
बीते दिनों कंपनी ने अपने बलेनो में नई स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग कर अपडेट किया था। Baleno RS में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। अब इसकी कीमत 8.88 लाख रुपये तय की गई है। जो कि पिछले मॉडल की कीमत 8.76 लाख रुपये थी। वहीं बलेनो डीजल रेंज की शुरुआती कीमत 6.73 लाख रुपये से लेकर 8.73 लाख रुपये तक पहुंच गई है। जो कि पहले 6.61 लाख रुपये से लेकर 8.60 लाख रुपये थी।
Maruti Suzuki Baleno में कंपनी ने अब नया BS6 मानकों वाला इंजन प्रयोग किया है। अब इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर K12B इंजन का प्रयोग किया गया है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट स्मार्ट हाइब्रिड इंजन प्रयोग किया है। बलेनो डीजल वैरिएंट 27.39 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। वहीं डुअल जेट स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।
इंजन के अलावा कंपनी ने इसमें थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इसमें डुअल टोन ब्लैक ब्लू इंटीरियर स्कीम दिया गया है। इसके अलावा नया 7 इंच का स्मार्ट प्ले ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे आप एंड्राएड और एप्पल कार प्ले से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा वॉयस रिकोग्नाइजेशन फंक्शन, रिवर्स कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को भी इसमें शामिल किया गया है। रिवर्स पार्किंग सेंसर को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, ये फीचर आपको सभी वैरिएंट में मिलेगा।