Maruti Cars Discount Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लंबे समय से मंदी के दौर से गुजर रहा है। बीता त्योहारी महीना वाहन निर्माताओं के कुछ खुशगवार रहा, लेकिन बावजूद इसके बिक्री में उस हद तक रफ्तार देखने को नहीं मिली। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपने प्रीमियम Nexa डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली कारों के विस्तृत रेंज की खरीद पर पूरे 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। तो आदये जानते हैं किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है।
Maruti Suzuki Ciaz: कंपनी की प्रीमियम सिडान कार Ciaz को 2014 में पहली बार लॉन्च किया गया था, तभी से यह कार प्रीमियम कार्स की लिस्ट में काफी लोकप्रिय है। Ciaz, तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है, इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो 105hp की पॉवर जेनेरेट करता है। वहीं इसका डीजल वर्जन दो इंजन विकल्प के साथ आता है, एक में कपंनी ने 1.5 लीटर और दूसरे में 1.3 लीटर की क्षमता का डीज़ल इंजन प्रयोग किया है। जो क्रमशः 95hp और 90hp की पॉवर जेनेरेट करते है। इसके डीज़ल वेरिएंट पर कंपनी 1 लाख रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर 60,000 से 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
Maruti Suzuki S-Cross: यह कार Maruti Suzuki की लोकप्रिय SUV है, जिस पर आप 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। S-Cross में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 90hp की पॉवर जेनेरेट करता है। ये कार भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Renault Captur और Hyundai Creta जैसी कारों को टक्कर देती है।
Maruti Suzuki Ignis: कंपनी की मशहूर हैचबैक कार इग्निस की खरीद पर आप पूरे 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि जो 83hp की पॉवर जेनेरेट करता है। कंपनी के Nexa डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली ये सबसे सस्ती कार है।
Maruti Suzuki Baleno: देश की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की खरीद पर आप पूरे 55,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इस कार के साथ कंपनी 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। इस कार में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 75hp की पॉवर जेनेरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 83hp की पॉवर जेनेरेट करता है।