Maruti Suzuki Celerio, Wagon-R, Alto Special Edition: आप भी अगर इस फेस्टिव सीज़न में नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए अपनी सेलेरियो, ऑल्टो और वैगनआर गाड़ियों के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की नए स्पेशल एडिशन में एक्सेसरीज़ किट को शामिल किया है।

Maruti Suzuki Alto में मिलेंगे नए फीचर्स, जानें कीमत: Maruti Alto के स्पेशल एडिशन में 6″ केनवुड स्पीकर्स, पायनियर टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, सिक्योरिटी सिस्टम, नए डुअल टोन सीट कवर, स्टीयरिंग व्हील कवर शामिल किए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन किट की कीमत 25,490 रुपये रखी गई है।

Maruti Suzuki Celerio में मिलेंगे नए फीचर्स, जानें कीमत: एंट्री-लेवल सेलेरियो हैचबैक कार के स्पेशल एडिशन में नए सीट कवर, ब्लूटूथ के साथ Sony डबल डिन ऑडियो, आकर्षक पियानो ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग और डिजाइनर मैट दिए गए हैं। इस स्पेशल किट की कीमत 25,990 रुपये तय की गई है।

Maruti Suzuki Wagon-R में मिलेंगे नए फीचर्स, जानें कीमत: इस लोकप्रिय कार के स्पेशल एडिशन में साइड स्कर्ट, नए फ्रंट और रियर बम्पर गार्ड, स्टाइलिश थीम वाले सीट कवर, फ्रंट अपर ग्रिल क्रोम गार्निश और इंटीरियर स्टाइलिंग किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें की इस साल एंट्री लेवल कार सेगमेंट की मांग में वृद्धि देखी गई है।

ये भी पढ़ें- 1 लाख रुपये से कम में खरीदें Maruti Suzuki की 7 सीटर वाली ये कार! जानें डिटेल्स

ये भी पढ़ें- Yamaha Fascino 125 और Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर Diwali से पहले हुए महंगे, जानें नई कीमतें